मोदी ने चंदौली लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार महेन्द्रनाथ पांडेय के समर्थन में रैली की
> मोदी ने चंदौली लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय के समर्थन में रैली की
चंदौली - निस्वार्थ भाव से, समर्पित भाव से सेवा का ही परिणाम है कि आज भारत की दुनिया भर में जय-जयकार हो रही है। हमारी संस्कृति, हमारे ज्ञान विज्ञान को लेकर दुनिया पहले से कहीं अधिक चर्चा कर रही है। आर्थिक रूप से एक सशक्त देश के रूप में हम उभर रहे हैं। 21वीं सदी का युवा आज देश को 2014 से पहले के दौर वापस भेजने के लिए तैयार नहीं है। ये वो दौर था- जब आए दिन घोटालों की खबरें अखबार में आती रहती थीं। ये वो दौर था- जब भ्रष्टाचार के खिलाफ देश सड़कों पर था। ये वो दौर था- जब आए दिन बम धमाकों की खबरें छाई रहती थीं। ये वो दौर था- जब महंगाई की दर चरम पर थी और विकास की दर धरातल पर थी। 2014 से पहले देश घोर निराशा और अविश्वास के दौर में था। आपके इस सेवक ने पूरी निष्ठा से देश को आशा और विश्वास के रास्ते पर आगे बढ़ाया हैआज देश के युवा साथी को विश्वास हुआ है कि उनके सपने और आकांक्षाएं पूरे हो सकते हैं। आज गरीब से गरीब को भी ऐहसास हुआ है कि सरकार उसकी बात सुन रही है। चंदौली सहित पूर्वांचल का ये क्षेत्र धान के लिए मशहूर है। यहां के शुगर फ्री चावल की बड़ी चर्चा रही है। अब तो बनारस में इंटरनेश्नल राइस रिसर्च सेंटर भी बन गया है। इससे यहां के किसानों को नए और अच्छे बीजों के लिए, विशेषज्ञों की राय के लिए और आसानी होगी। पूर्वांचल को विकास की नई पटरी पर लाने के लिए हम पूरी तरह से जुटे हुए हैं। रोड और रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में व्यापक कार्य हो रहे हैं। यहां पर अब खाद की रैक की सुविधा भी मिल गई है। यहां रेल लाइनों का तेज़ी से बिजलीकरण भी हो रहा है। इसी तरह बिजली अब गांव-गांव, घर-घर पहुंच रही है। जबकि एक सपा-बसपा का भी दौर था जब बिजली भी वोटबैंक के आधार पर बांट दी थी। हमारी नीति एकदम साफ है। हमारे जवानों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। खतरा चाहे सीमा के भीतर हो, या सीमा पार, हम आतंकियों को घुसकर मारेंगे। भारत का खाकर पाकिस्तान के गुण गाने वाले अलगाववादियों के साथ हम सख्ती से निपट रहे हैं।