एशेज टेस्ट: इंग्लैंड की कुकाबुराज़ पर अविश्वसनीय जीत
> स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, स्टोक्स ने 219 गेंदों पर नाबाद 135 रन की मैच विजयी पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाए।
लीड्स - आलराउंडर बेन स्टोक्स ने नाबाद 135 रन की करिश्माई पारी खेलते हुए इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट में रविवार को रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद एक विकेट से हैरतअंगेज जीत और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी दिला दी। पहली पारी में मात्र 67 रन पर आउट होने वाली इंग्लैंड की टीम ने पांचवें और अंतिम दिन दूसरी पारी में नौ विकेट पर 362 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाने वाले हीरो स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। स्टोक्स ने 219 गेंदों पर नाबाद 135 रन की मैच विजयी पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाए। उन्होंने विजयी चौका भी मारा। इंग्लैंड की अपने टेस्ट इतिहास में एक विकेट से यह चौथी जीत हैइसके साथ ही इंग्लैंड की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है। स्टोक्स ने जैक लीच के साथ 10वें विकेट के लिए 62 गेंदों में 76 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। यह चौथी पारी में लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए आखिरी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस साझेदारी में लीच ने 17 गेंदों पर अविजित एक रन बनाये जबकि इस साझेदारी में स्टोक्स का योगदान 74 रन का रहा। इंग्लैंड को 359 रन का लक्ष्य मिला था और उसने नौंवां विकेट 289 रन पर गंवा दिया था लेकिन स्टोक्स ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल कर इंग्लैंड को अविश्वसनीय जीत दिला दीऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने का सुनहरा मौका गंवाया। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 156 रन से आगे खेलना शुरू किया। जो रुट ने 75 और स्टोक्स ने दो रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।रुट 77 रन बनाकर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का शिकार बन गए। स्टोक्स ने फिर जानी बेयरस्टो के साथ पांचवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। बेयरस्टो को जोश हेजलवुड ने आउट किया। बेयरस्टो ने 68 गेंदों में चार चौकों की मदद से 36 रन बनाये। जोस बटलर एक रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि क्रिस वोक्स एक रन बनाकर हेजलवुड का अगला शिकार बन गए। जोफ्रा आर्चर ने 15 रन बनाये और उन्हें लियोन ने आउट किया। स्टुअर्ट ब्रॉड खाता खोले बिना जेम्स पैटिनसन की गेंद पर आउट हो गए। इंग्लैंड ने नौंवां विकेट 286 के स्कोर पर गंवा दिया लेकिन स्टोक्स ने अपना आठवां शतक बनाकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने चार और लियोन ने दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया: 179 और 246
इंग्लैंड: 67 और नौ विकेट पर 362