काउंटी क्रिकेट ने मुझे इस मैच में बल्लेबाजी करने में की काफी मदद: रहाणे
एंटीगा - वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर शतक जमाने और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने कहा कि उनके के लिए यह जीत खास है। रहाणे ने पहली पारी में 81 रन बनाए थे जिसकी बदौलत भारतीय टीम सम्मानजनक स्थिति तक पहुंच पायी थीइसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी 102 रन बनाकर शतक जमाया और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। रहाणे ने दोनों पारियों में कुल 183 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गयारहाणे ने कहा, “यह जीत मेरे लिए काफी खास है। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरे ख्याल से टीम के लिए पहली पारी काफी चुनौतीपूर्ण थी। पहली पारी में मेरे और राहुल के बीच हुई साझेदारी कठिन थी। मैंने इस मुकाबले से पहले काउंटी क्रिकेट खेला था जिसने मुझे इस मैच में बल्लेबाजी करने में काफी मदद की।” उन्होंने कहा, “मैं यह पुरस्कार उन लोगों को समर्पित करता हूं जो मेरे साथ पिछले दो वर्षों से खड़े रहे। मेरे ख्याल से मैच के पहले दिन विकेट में काफी डेंप थे। मुझे पता था कि अगर हम क्रीज पर बने रहे तो रन बनेंगे। मेरी योजना सिर्फ ज्यादा से ज्याद देर तक टिके रहकर बल्लेबाजी करना थी।"