मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 'वृक्षारोपण महाकुम्भ' का शुभारम्भ
>वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत उ0प्र0 में 22 करोड़ पौधरोपण का कार्यक्रम
>भारत छोड़ो आन्दोलन की 7वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुम्भ का आयोजन
>वृक्षारोपण महाकुम्भ के 'लोगो' का किया अनावरण
>प्रत्येक जनपद में गाँधी उपवन' एवं 'पंचवटी' की स्थापना की जा रही
>स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर वाटिका लगानी चाहिए: मुख्यमंत्री
>वृक्षारोपण महाकुम्भ जल संरक्षण को बेहतर बनाने में मददगार सिद्ध होगा वन विभाग को अगले वर्ष प्रदेश में 25 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य दिया
>प्रदेश में 100 वर्ष से ऊपर के सभी वृक्षों की गणना कर इन्हें हेरिटेज वृक्ष के रूप में मान्यता देकर संरक्षित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने बरगद के पौधे का रोपण किया (Photo: Shashank Mishra)
जैतीखेड़ा वन ब्लॉक, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सात हेक्टेयर क्षेत्र में 10 हजार पौधे रोपित किये गये
लखनऊ : 09 अगस्त, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि एक नागरिक के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि हम स्व थ हों, दीर्घायु हों, आर्थिक स्वावलम्बन की ओर अग्रसर हो सकें व देश को भी शिखर पर पहुंचाने में अपना योगदान दें। इनमें सबसे बड़ी भूमिका पर्यावरण की है और इसके संवर्धन का सबसे बड़ा माध्यम वृक्षारोपण है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके ही हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल दे सकते हैं इसके लिए आवश्यक है कि इस वृक्षारोपण महाकुम्भ में सभी लोगों की सहभागिता हो। मुख्यमंत्री जी भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित 'वृक्षारोपण महाकुम्भ' के तहत प्रदेश में आज 22 करोड़ पौधरोपण कार्यक्रम का जैतीखेड़ा, जनपद लखनऊ में शुभारम्भ करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आन्दोलन की तिथि हमें नयी प्रेरणा देती है। सन् 1942 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आन्दोलन की नींव रखी थीहम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम आजादी के बाद उस पीढ़ी में जन्में जिसने गुलामी नहीं देखी, गुलामी नहीं झेलीइससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने वृक्षारोपण महाकुम्भ के 'लोगो' का अनावरण भी किया तथा 05 महिलाओं को सहजन के पौधे भी दिये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह सृष्टि मनुष्य के साथ-साथ सम्पूर्ण चराचर की है। उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है इसलिए हमारे दायित्व भी अधिक है। इसीलिए आज 22 करोड़ वृक्ष जियो टैगिंग के साथ लगाये जा रहे हैंउन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति का अनमोल वरदान हैपीपल का वृक्ष पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है। इसी प्रकार पाकड़, नीम और बरगद के पेड़ भी लगाए जाने आवश्यक हैंहमारी ऋषि परम्परा में पंचवटी, नवग्रह व नक्षत्र वाटिका लगाने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 22 जून, 2019 को जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य प्रारम्भ किया गया है। यह वृक्षारोपण महाकुम्भ जल संरक्षण को बेहतर बनाने में मददगार सिद्ध होगाइस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने बरगद के पौधे का रोपण भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के उद्देश्य से चन्द्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, अ फाकउल्लाह खां आदि देशभक्तों के नाम पर वाटिका लगानी चाहिएइसी तरह वर्तमान समय के वीरों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए उनकी स्मृति में भी वाटिका लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती को यादगार बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में पौधरोपित कर 'गाँधी उपवन' एवं 'पंचवटी' कीर थापना की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण स्व थ सृष्टि के लिए आवश्यक है। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश भर में 100 वर्ष से ऊपर के सभी वृक्षों की गणना करें तथा इन्हें हेरिटेज वृक्ष के रूप में मान्यता देते हुए संरक्षित करें। इन हेरिटेज वृक्षों पर केन्द्रित स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएउन्होंने कहा कि अगले वर्ष प्रदेश में 25 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य वन विभाग को दिया गया है।
वन और पर्यावरण मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज अगस्त क्रांति का ऐतिहासिक दिन हैआज 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने के बाद यह विश्व कीर्तिमान बन जाएगा। वर्ष 2022 तक प्रदेश में वनाच्छादन को 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य हैइस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों, स्वयं सेवी संगठनों तथा बी0एस0एफ0 के जवानों ने वृक्षारोपण किया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री पवन कुमार ने वृक्षारोपण महाकुम्भ में आये सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञातव्य है कि आज जैतीखेड़ा वन ब्लॉक, जनपद लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सात हेक्टेयर क्षेत्र में पीपल, पाकड़, बरगद, नीम, महुआ, आँवला, अर्जुन, कंजी, शीशम, ढाक व खैर आदि प्रजातियों के 10 हजार पौधे रोपित किये गये।
इस अवसर पर कृषि निर्यात, कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव डॉ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, शासन-प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।