नवरत्न डिफेन्स पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की बैंगलोर इकाई का रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने दौरा किया


बेंगलुरु - रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बुधवार को नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की बैंगलोर इकाई का दौरा किया। उन्होंने इस इकाई में कुछ सुविधाओं को जुटाने के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। बीईएल स्वदेशी रूप से उन माइक्रोवेव मॉड्यूल/ उत्पादों का डिजाइन और निर्माण करता है जो पहले यूएसए, इंग्लैंड और फ्रांस जैसे देशों से आयात किए गए थे। उन्हें सौर ऊर्जा विनिर्माण सुविधा दिखाई गई जो विश्व स्तरीय मोनो क्रिस्टलीय सौर सेल और सौर पैनल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। बीईएल का आने वाले वर्षों में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का 200 मेगावाट तक विस्तार करने का प्रस्ताव है। उन्होंने सैन्य रडार सुविधा का भी दौरा किया, जहां शिल्का अपग्रेड (गन एंड फायर कंट्रोल सिस्टम) और हथियार लोकेटिंग रडार दिखाया गया। उन्होंने नियर फील्ड एंटीना टेस्ट रेंज में हुई प्रगति की भी समीक्षा की, जो किसी भी प्रकार के एंटीना के प्रदर्शन को कैलिब्रेट करने और मापने की सुविधा है। इससे पहले उन्हें बीईएल के निदेशक (बैंगलोर कॉ प्लेक्स) विनय कुमार कत्याल द्वारा बीईएल के कामकाज के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने इकाई के प्रदर्शन, इसकी विनिर्माण सुविधाओं, प्रमुख उत्पादों, सीएसआर पहल और टिकाऊ/ हरित ऊर्जा की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया गया। रक्षा राज्य मंत्री ने बीईएल-बैंगलोर के कार्य प्रदर्शन के बारे में प्रसन्नता व्यक्त की। बीईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम. वी. गोतमा, बीईएल के अन्य निदेशक, एचएएल, बीईएमएल के सीएमडी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा