विश्व फोटोग्राफी दिवस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छायाकारों को प्रमाण पत्र देकर किया उनका उत्साह वर्धन
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज उत्तर प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र सिविल लाइन प्रयागराज में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध छायाकारों द्वारा ओपन थीम पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उन्होंने प्रदर्शनी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि छायाकारों द्वारा की गयी मेहनत और कला का प्रदर्शन,उनके कौशल का प्रमाण है ,इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने छायाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।