जूनियर पुरुष हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों की घोषणा
नयी दिल्ली - हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरुष हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर के लिए शनिवार को 33 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। भारतीय जूनियर पुरुष टीम का चार सप्ताह तक चलने वाला शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु में सोमवार से शुरु होकर सात अक्टूबर तक चलेगा। खिलड़ी इस शिविर में मलेशिया में होने वाले नौंवें सुल्तान जोहोर कप की तैयारियां करेंगे। जोहोर कप 12 अक्टूबर से शुरु होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, जापान, भारत और मेजबान मलेशिया की टीमें हिस्सा लेंगीइस शिविर के लिए गोलकीपर के रुप में पवन, प्रशांत कुमार चौहान और साहिल कुमार नायक को संभावितों में जगह दी गई है जबकि डिफेंडर में सुमन बेक, प्रताप लाकड़ा, संजय, यशदीप सिवाच, मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्र सिंह मोइरांगथेम, नवीन कुजुर, शारदा नंद तिवारी, नीरज कुमार वारीबम को शामिल किया गया है। मिडफिल्डर्स के तौर पर सुखमान सिंह, ग्रेगोरी जैस, अंकित पाल, आकाशदीप सिंह, विष्णु कांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एनएम, मनिंदर सिंह और रविचंद्र सिंह मोइरांगथेम को संभावितों में जगह दी गई है। फॉरवर्ड में सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस कार्ती, दिलप्रीत सिंह, अराईजीत सिंह हुंडल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है।