महार रेजिमेंट की 18वीं बटालियन के सैनिकों ने गॅस्कर माउंटेन रेंज के ‘लियो पुरग्याल’ पर्वत पर फतह हासिल की


भारतीय सेना की एक टीम ने बेहद खराब मौसम में भी चुनौतीपूर्ण स्थतियों का सामना करते हुए 20 अगस्त, 2019 को सुबह 10.30 बजे 'लियो पुरग्याल' पर्वत (6773 मीटर ऊंचा) पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की और इसके साथ ही इस पर्वत की चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस अभियान दल की अगवानी लेफ्टिनेंट जनरल पीएम बाली, (एवीएसएम, वीएसएम, सीओएस, पश्चिमी कमान) ने 31 अगस्त, 2019 को रामपुर बुशहर के निकटस्थत झाकरी में की। 'लियो पुरग्याल' पर्वत हिमाचल की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है और इसे सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण एवं तकनीकी ष्टि से अत्यंत कठिन चोटी माना जाता है। यह पर्वत जांस्कर रेंज में आता है। इस अभियान दल को हिमाचलथित पूह से ट्राई पिक ब्रिगेड के कमांडर द्वारा 20 अगस्त को रवाना किया गया था और इसमें टाई पिक ब्रिगेड की महार रेजिमेंट की 18वीं बटालियन के सैनिक शामिल थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा