प्रधानमंत्री ने पंकज आडवाणी को विश्व बिलियर्ड्स खिताब जीतने पर दी बधाई


नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी पंकज आडवाणी को 22वीं बार आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स प्रतियोगिता का खिताब जीतने पर बधाई दी है। पंकज ने म्यांमार के श्वे ओ को रविवार को म्यांमार के मांडले में फाइनल मुकाबले में 6-2 से हराकर खिताब जीता था। आडवाणी का यह 22वां विश्व खिताब है। आडवाणी का पिछले साल भी ओ से मुकाबला हुआ था और उन्होंने ओ को पराजित कर खिताब जीता था। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को आडवाणी को बधाई देते हुये कहा, “मुबारक हो, पंकज आडवाणी 247पूरे राष्ट्र को आप पर गर्व है। आपका ढ़ निश्चय प्रशंसनीय है। आपको भविष्य के लिये बधाई।" 34 वर्षीय पंकज वर्ष 2014 में पेशेवर खेल में लौटने के बाद से ही प्रति वर्ष देश के लिये विश्व ट्रॉफी जीत रहे हैं। पंकज ने स्नूकर एवं बिलियर्ड में सर्वाधिक विश्व खिताब जीते।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा