वृन्दावन में निर्माणाधीन फोर लेन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए : केशव प्रसाद मौर्य

- उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने अक्षय पात्र परिसर(वृन्दावन) में की विभागीय कार्यों की समीक्षा।

- वृन्दावन कट से पागल बाबा तक फोर लेन का निर्माण यथाशीघ्र किया जाय।


लखनऊ। प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अक्षय पात्र परिसर में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, राजकीय निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि वृन्दावन कट से पागल बाबा मन्दिर तक बनायी जा रही फोर लेन को यथाशीघ्र पूर्ण करें और उनके प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता होनी चाहिए। उन्होंने मथुरा गोवर्धन मार्ग का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि मार्ग पर यदि कहीं गड्ढे या अन्य कोई खराबी हो तो उसे यथाशीघ्र ठीक करें। श्री मौर्य ने निर्देश दिये कि सभी कार्यदायी संस्थायें अपनी-अपनी सड़कों का निरीक्षण कर लें, यदि किसी सड़क पर गड्ढे हों तो उसे ठीक करायें और यदि कंही नई सड़क या अन्य कोई कार्य करना हो तो उसका एस्टीमेट  बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि कार्य को निर्धारित समय से पूर्ण करायें। निर्माण कार्यों में समय का ध्यान रखा जाय तथा प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। 

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा