निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारी डॉ बद्री विशाल की प्रोन्नति
लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा नियमावली 2004 तथा संशोधित (सप्तम संशोधन) नियमावली 2012 में उल्लिखित प्राविधानों के अंतर्गत तात्कालिक प्रभाव से प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारी डॉ बद्री विशाल (वरिष्ठता क्रमांक - 4953) को महानिदेशक ग्रेड (पुनरीक्षित वेतनमान पे - मैट्रिक्स लेवल - 17) के पद पर प्रोन्नति प्रदान किये जाने की राज्य्पाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। डॉ बद्री विशाल की तैनाती के आदेश पृथक से निर्गत किये जाएंगे। प्रमुख सचिव चिकित्सा अनुभाग डॉ देवेश चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी।