वृहद रोजगार मेले में 586 बेरोजगार अभ्यर्थियों का हुआ चयन

卐 वृहद रोजगार मेले मेंं विधायक सदर ने अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत के साथ अपने भविष्य को संवारने हेतु किया प्रेरित।


प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन कार्यालय में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 2000 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर राजकुमार पाल ने अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया तथा अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत के साथ अपने भविष्य को संवारने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएस भारतीय उप निदेशक सेवायोजन, प्रधानाचार्य आईटीआई बी बी सिंह उपस्थित रहे। जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मेले में वेलस्पन इण्डिया लिमिटेड गुजरात, मेक ऑर्गेनिक इण्डिया सहित कुल 18 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर विभिन्न पद हेतु कुल 586 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस दौरान सेवायोजन कार्यालय के शेषमणि शुक्ला, शुभम श्रीवास्तव आदि सभी ने कार्यक्रम को सम्पादित कराया।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा