आबकारी टीम ने बरामद की 25 लीटर कच्ची शराब
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी के अदेशानुपालन एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में गुरूवार 13 फरवरी को आबकारी विभाग की कार्यवाही में कायमगंज में प्रेम नगर, श्यामनगर, ममापुर, रटौल ग्राम में दबिश देकर विभिन्न स्थानों में छुपा कर रखी गयी करीब 200 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया एवं 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई जबकि ग्राम रटौल में लक्ष्मी देवी पत्नी राम लडते के घर के आंगन से करीब 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए सुसंगत आबकारी अधिनियम में मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। टीम में नीरज तिवारी आबकारी निरीक्षक सदर, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक कायमगंज एवं जनपदीय आबकारी स्टाफ शामिल रहे।