ब्रूकेर यूएसए और आईआईटी कानपुर मिल कर सिंगल क्रिस्टल एक्स रे डिफ्रेक्शन तकनीकों से छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे
> आईआईटी कानपुर में ब्रूकर सिंगल क्रिस्टल एक्स-रे डिफ्रेक्शन वर्कशॉप और यूजर ट्रेनिंग का आयोजन
> ब्रूकर यूएसए की सिंगल क्रिस्टल एक्स-रे डिफ्रेक्शन वर्कशॉप का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को एक प्रशिक्षित करना है।
कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। आईआईटी कानपुर में रसायन विज्ञान विभाग ने ब्रूकर के साथ मिलकर, ब्रूकर सिंगल क्रिस्टल एक्स-रे डिफ्रेक्शन वर्कशॉप और यूजर ट्रेनिंग पर 2 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की है। प्रतिभागियों में आईआईटी कानपुर के साथ-साथ बाहर के विश्वविद्यालयों और संस्थानों के छात्र शामिल हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य ब्रूकर सिंगल क्रिस्टल एक्स-रे उपयोगकर्ताओं, विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करके विचारों को इकट्ठा करने और आदान-प्रदान करने और सिंगल क्रिस्टल एक्स-रे डिफ्रेक्शन विधियों और तकनीकों पर छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस कार्यशाला के संयोजक आईआईटी कानपुर के प्रो जे के बेरा, सह-आयोजक डॉ आशीष के पात्रा और डॉ रितिका गौतम हैंl ब्रूकर की तरफ से अनंत चौधरी और डॉ प्रथपा एस जगन्नाथ आयोजक की भूमिका में हैंl कार्यशाला के अतिथि वक्ता प्रो अरुणाचलम रामनान (आईआईटी दिल्ली), डॉ पार्थप्रतिम मुंशी (शिव नादर विश्वविद्यालय, नोएडा), डॉ प्रेमा जी वासुदेव (सीएसआईआर-सीआईएमएपी लखनऊ), ललिता नेगी (जेएनयू दिल्ली) और सिलादित्य लाहा (आईआईटी कानपुर) हैं।