सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राह चलते दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शुक्रवार सुबह प्रयागराज के लिए लखनऊ से सड़क मार्ग से निकले तो रास्ते में वृंदावन कालोनी के पास दुर्घटना से दो छोटे बच्चे और इनके पिता घायल अवस्था में कराह रहे थे, मंत्री जी ने देखा और गाड़ी रुकवाई। घायल पिता और दोनों छोटे बच्चों को मंत्री की सुरक्षा में लगे एक सिपाही को साथ भेजकर इलाज हेतु एसपीजीआई ट्रामा सेंटर भेजा। पीजीआई ट्रामा सेंटर के प्रमुख अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता किया तत्काल इलाज करने का निर्देश दिया। मंत्री जी की मानवीय संवेदना को देखकर घटना स्थल पर जुटी भीड़ ने जमकर सराहना किया।