होली मिलन समारोह में दिखा उद्यमी एकजुटता का दृश्य
कानपुर। शनिवार 14 मार्च को सायंकाल कोआपरेटिव एस्टेट, दादा नगर के प्रशासनिक भवन प्रांगण में उद्यमियों का ‘होली मिलन समारोह’ आयोजित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता पूर्व विधायक अजय कपूर ने की। समारोह में केस्को एमडी अजय माथुर, शिक्षाविद् डाॅ संजय कपूर एवं जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शहर के गणमान्य उद्योगपति, वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।आगन्तुकों का पुष्प, चन्दन से सुगन्धित स्वागत किया गया। समस्त उद्यमियों एवं अधिकारियों ने फूलों की होली खेली एवं होली की शुभकामनाएं अर्पित की। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन विजय कपूर ने समस्त आगन्तुकों का स्वागत किया। संगीत एवं गायन के कार्यक्रम में उद्यमी एवं अन्य उपस्थित गणमान्य लोग खूब झूमे। अतिथियों के स्वल्पाहार के लिये विभिन्न प्रकार की चाट, गुझिया, मिठाई व ठंडाई की व्यवस्था की गयी थी, जिसका आगन्तुकों ने रसास्वादन किया। सहभोज में सम्मिलित अजय कपूर (पूर्व विधायक) ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उद्यमियों में एकजुटता व आपसी सामंजस्य की भावना बढ़ती है और कठिनाइयों के निराकरण आसानी से हो जाते हैं। केस्को एमडी अजय माथुर ने उद्यमियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, संस्था द्वारा किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों की सराहना की। आयोजन में मुख्य रूप से कोपेस्टेट के उपाध्यक्ष सुरेश पुरी, संचालक मण्डल के सदस्य दिनेश आहूजा, शैलेन्द्र सेठी, हरीश इसरानी, संदीप मल्होत्रा, दिनेश कुशवाहा, संस्था के सचिव एएस कोतवाल, एडीशनल सचिव सतीश प्रकाश एवं संस्था के सदस्य उद्योगपति आरपी सिंह, प्रवीन पुरी, राकेश गुप्ता, कुन्दन लाल भाटिया, नवीन खन्ना, विशाल खण्डेलवाल, अंकुश खन्ना, गुलशन कपूर, सीताराम शुक्ला, विशाल खण्डेलवाल, सुनील वैश्य, मिक्की मनचंदा, अवधपाल सिंह, अशोक जुनेजा, ओम प्रकाश तनवानी, अरूण जैन, भीमसेन, पम्मी खन्ना, पंकज गुप्ता, राजेन्द्र चतुर्वेदी, पार्षद संजीव मिश्रा, पार्षद शैलेश आनन्द (पम्मी), पार्षद जे पी पाल एवं विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन्स के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।