जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने महिला दिवस पर सर्वश्रेष्ठ नाटक को पुरस्कृत किया
प्रयागराज। रविवार को सीमैट सभागार में जिले के 20 ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के नाटक का मंचन हुआ जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शाइनिंग इंडिया, आवाज, सुनवाई जारी है, वुम नियाज़ जैसे ज्वलंत मुद्दों पर दहेज अभिशाप है। अंधे बच्चों को कैसे पढ़ाएं इन सब बातों को लेकर विभिन्न ब्लॉकों से आए हुए बच्चों ने नाटक का मंचन किया जिसमें बहादुरपुर के वउमनिया नाटक को प्रथम स्थान होलागढ़ को द्वितीय स्थान और चाक के बदलाव नाटक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी को ट्राफी देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने सम्मानित किया। वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारियों प्रवीण तिवारी, अर्जुन सिंह, बीएसए जौनपुर, सभी ब्लॉकों को नाटक का प्रशिक्षण देने के लिए उनके मुख्य प्रशिक्षक रखे गए थे सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मंच का संचालन वंदना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य रमेश सिंह औरसभी ने फूलों की होली खेलकर सभा का समापन किया और सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई।