जिलाधिकारी द्वारा कराई गई मदरसों की जाँच
卐 09 मदरसों के विरूद्ध धनराशि 01 करोड़ 25 लाख रु की रिकवरी कराने के निर्देश।
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा मदरसों की जाँच कराई गई। जाँचोपरान्त 09 मदरसों में धनराशि 01 करोड़ 25 लाख की अनियमितता पाई गई। उक्त मदरसों से पात्र छात्रों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के खाते से निकाली गई धनराशि। जाँच आख्या का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल 09 मदरसों के विरूद्ध संबंधित थानों में एफआईआर कराने के साथ -साथ संबंधित संस्थाओं से ही धनराशि 01 करोड़ 25 लाख रु की रिकवरी कराने के निर्देश दिए। निम्नानुसार जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित शेष 151 मदरसों की जाँच कराने हेतु गठित की जाँच समिति। जाँच समिति में संबंधित उप जिलाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं संबंधित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी मदरसों की जाँच। एक माह में जाँच आख्या प्रस्तुत करने के जाँच समिति को निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी लगातार अनुश्रवण कर एक माह में जाँच पूरी कराएंगे।