कोरोना से सावधानी हेतु गंगा सेवा निधि के तत्वावधान में चलेगा अभियान
卐 स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से दशाश्वमेध घाट पर चलाया जा रहा है अभियान।
काशी। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक माँ गंगा की आरती में श्रद्धालु और पर्यटकों को गंगा सेवा निधि द्वारा प्रसाद स्वरूप कोरोना के बचाव के लिये मास्क बांटा गया। इसके अलावा आरती में आए श्रद्धालुओं का हैंड सेनेटाइज किया जा रहा है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि आरती में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को और पर्यटकों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके, साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से दशाश्वमेध घाट पर ये अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया बैनर लगाकर इस वायरस से बचाव के लिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि आरती में आने वाले श्रद्धालुओं का हैंड सेनेटाइजर से बचाव किया जा रहा है और माँ गंगा की आरती में आज मास्क भी श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। यह अभियान अभी कुछ दिनों तक चलेगा, जानकारी संस्था के अध्यक्ष द्वारा दी गई।