मॉड्यूल एप्लीकेशन से कक्ष निरीक्षकों का होगा ड्यूटी भुगतान
फर्रुखाबाद (रिपोर्टर)। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई वेब साइट से डाउनलोड करके केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रतिदिन ड्यूटी करने वाले शिक्षकों का ब्योरा ड्यूटी भुगतान हेतु भेजना था परन्तु जानकारी व सजगता के अभाव में लगभग 70 प्रतिशत केंद्र व्यवस्थापक यह कार्य नहीं कर सके। केन्द्र व्यवस्थापक गिरिजा शंकर व सहायक परिक्षा प्रभारी मयंक रस्तोगी ने बताया शासन द्वारा 6 मार्च तक केंद्रों के व्यवस्थापकों का मॉड्यूल अप्लीकेशन द्वारा प्रतिदिन लगाई ड्यूटी का ब्योरा ऑन लाइन भेजनी का मौक़ा दिया गया है। इस व्यवस्था से अब शिक्षकों को उनकी ड्यूटी का भुगतान सीधे उनके खातों में होगा।