राज्य प्रतियोगिता हेतु एथलीट्स का चयन संपन्न
फर्रुखाबाद (रिपोर्टर - निशीत सक्सेना)। जनपदीय एथलेटिक्स संघ की ओर से शुक्रवार को एथलेटिक्स खिलाड़ियों के ट्रायल लेकर उनका विभिन्न स्पर्धाओं में चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी राज्य एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेंगे। ब्रह्मदत्त स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा २० वर्ष से कम आयु के बालकों के जनपदीय चयन हेतु दौड़ कूद तथा थ्रो की स्पर्धाओं में ट्रायल लिए गए। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव योगेश शुक्ला ने बताया कि दौड़ स्पर्धा में राज अवस्थी 100 मीटर, मोहम्मद हारुन 100 मीटर, अभिषेक 200 मीटर, शिवम् राजपूत 400 मीटर, शिवम् यादव 800 मीटर, लम्बी कूद में अभिषेक कुमार एवं 400 मीटर बाधा दौड़ में शिवम् यादव का चयन किया गया। सचिव योगेश शुक्ला ने बताया कि जनपदीय स्तर के ट्रायल के आधार पर उक्त चयनित एथलीट्स राज्य एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 13 व 15 मार्च को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में आयोजित होगी। ट्रायल के दौरान एथलेटिक्स कोच गौरव पराशर, मो अनवर अहमद, शैवार अली व मनोज कुमार ने सहयोग किया।