अनिल राजभर ने मुख्यमंत्री को भेंट किया 39 लाख रुपय का चेक


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)।  उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री श्री अनिल राजभर ने गुरुवार 16 अप्रैल को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कर्मियों और अधिकारियों तथा शकुन्तला मिश्रा दिव्यांग पुनर्वास विश्वविद्यालय की तरफ से कुल 39 लाख रूपये का चेक उत्तर प्रदेश कोविड फण्ड में देने हेतु मा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया। श्री राजभर ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 480 कर्मियों और अधिकारियों की ओर से 14 लाख रुपय और शकुन्तला मिश्रा दिव्यांग पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से 25 लाख रुपय इस प्रकार कुल मिलाकर 39 लाख रुपय उत्तर प्रदेश कोविड फण्ड में दिया गया है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा