अनिल राजभर ने मुख्यमंत्री को भेंट किया 39 लाख रुपय का चेक
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री श्री अनिल राजभर ने गुरुवार 16 अप्रैल को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कर्मियों और अधिकारियों तथा शकुन्तला मिश्रा दिव्यांग पुनर्वास विश्वविद्यालय की तरफ से कुल 39 लाख रूपये का चेक उत्तर प्रदेश कोविड फण्ड में देने हेतु मा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया। श्री राजभर ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 480 कर्मियों और अधिकारियों की ओर से 14 लाख रुपय और शकुन्तला मिश्रा दिव्यांग पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से 25 लाख रुपय इस प्रकार कुल मिलाकर 39 लाख रुपय उत्तर प्रदेश कोविड फण्ड में दिया गया है।