एसजीपीजीआई में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने हेतु प्रस्ताव शीघ्र राज्य सरकार के विचारार्थ भेजा जाये: मुख्य सचिव
> मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एसजीपीजीआईएमएस की गवर्निंग बाॅडी की बैठक सम्पन्न।
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार 17 अप्रैल को लोक भवन कार्यालय कक्ष सभागार में एसजीपीजीआईएमएस की गवर्निंग बाॅडी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थान में लीवर सम्बन्धित रोगियों के उपचार के लिये डिपार्टमेंट ऑफ़ हीपैटोलाॅजी स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें लीवर आईसीयू की स्थापना की जायेगी। संस्थान में इस विभाग के स्थापित होने से लीवर के एडवांस स्टेज उपचार तथा लीवर ट्रांसप्लांट करने में मदद मिलेगी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि संस्थान में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने हेतु प्रस्ताव शीघ्र राज्य सरकार के विचारार्थ भेजा जाये। उन्होंने एडवांस डायबिटिक एण्ड एण्डोक्राइन सेण्टर के लिये डीपीआर दो महीने में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। बैठक में डाॅ सोनिया नित्यानन्द एग्जीक्यूटिव रजिस्ट्रार को वित्त समिति का सदस्य भी नामित किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ रजनीश दुबे, निदेशक एसजीपीजीआईएमएस प्रो आर के धीमन, एग्जीक्यूटिव रजिस्ट्रार डाॅ सोनिया नित्यानन्द सहित गवर्निंग बाॅडी के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।