घर-घर जाकर गरीबों तक पहुंचाए लंच पैकेट


कानपुर नगर। इस समय संपूर्ण विश्व में फैली कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के तहत सभी देशवासियों ने अपने घरों में खुद को और अपने परिवार को स्थिर कर रखा है। लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा गरीब असहाय और मजदूर वर्ग के व्यक्ति परेशान हैं इन लोगों के लिए युवाओं ने घरों से निकलकर इन गरीबों तक पहुँचकर लंच पैकेट बांटे। कल्याणपुर आवास विकास के रहने वाले समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ रघु ने अपने सहयोगी नटवर मिश्रा, अर्पण शुक्ला, विपिन मिश्रा, आशीष दीक्षित, वरुण दीक्षित, अमन कुमार के साथ उन इलाकों में पहुंचकर लोगों को लंच पैकेट दिए।  राजीव कुमार ने सभी नगर वासियों से यह अपील की है सभी लोग अपने घरों के आसपास में रहने वाले गरीब परिवारों, रिक्शा चालकों, टेंपो चालकों की जो भी मदद हो सके करें इस बीमारी से घर में बैठकर ही लड़ा जा सकता है।  लॉकडाउन का सहयोग करें देश के प्रधानमंत्री द्वारा जो भी अपील की जा रही है उसका सभी लोग पालन करें सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइजर से धोएं। घर से अगर कोई जरूरी काम हो तभी निकलें और जब घर से निकलें तो मास्क लगाकर निकलें बचाओ से इस बीमारी से बचा जा सकता है, सभी को एक दूसरे को जागरूक करने की भी जरूरत है एक दूसरे के सहयोग करने से ही इस मुश्किल घड़ी से निकला जा सकता है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा