जिला अस्पताल लोहिया में बने आईसोलेशन वार्डों का किया औचक निरीक्षण


फर्रुखाबाद (सूचना अधिकारी)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल लोहिया में बने आईसोलेशन वार्डों का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान डॉ नेहा श्रीवास्तव अनुपस्थित मिलीं। जिलाधिकारी ने सीएमएस लोहिया अस्पताल को हिदायत देते हुए कहा कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों पर रखी जाए विशेष नजर। ड्यूटी पर तैनात डाक्टर अनुपस्थित न हों। कोविड 19 ड्यूटी के दौरान यदि लापरवाही की गई तो कठोर कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने आईसोलेशन में भर्ती मरीजों से ट्रेवल हिस्ट्री की भी जानकारी ली। मौके पर डॉक्टर ने बताया कि आईसोलेशन में आज सुबह तक 5 मरीज आए। एक का सैम्पल परीक्षण हेतु लखनऊ भेज दिया गया है, शेष मरीजों का सैम्पल आज एक साथ भेजा जाएगा।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा