जिलाधिकारी लॉकडाउन की स्थिति में धार्मिक स्थलों में काम करने वाले व्यक्तियों के भरण-पोषण की व्यवस्था करें सुनिश्चित : अपर मुख्य सचिव, राजस्व
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, राजस्व रेणुका कुमार ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में धार्मिक स्थलों यथा मंदिरों, मस्जिदों, मजारों में काम करने वाले व्यक्तियों के भरण-पोषण की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि शासन के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि नॉवेल कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में धार्मिक स्थलों यथा-मंदिरों, मस्जिदों, मजारों में काम करने वाले व्यक्तियों के समक्ष भरण-पोषण की समस्या नहीं होनी चाहिए। अपर मुख्य सचिव, राजस्व ने इस संबंध में लॉकडाउन की स्थिति में अन्य प्रभावित जरूरतमंद व्यक्तियों की भाँती जनपद में स्थित समस्त धार्मिक स्थलों यथा मंदिरों, मस्जिदों, मजारों में काम करने वाले व्यक्तियों के भरण-पोषण की समुचित व्यवस्था राजस्व अनुभाग-11 के 1 अप्रैल 2020 के शासनादेश के अनुसार पूर्व में ही निर्गत धनराशि से सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं।