केशव प्रसाद मौर्य ने महावीर जयंती पर देश व प्रदेशवासियों को, दी शुभकामनाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को महावीर जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान महावीर का जीवन दर्शन हम सबके लिए प्रेरणाप्रद है। उनके जीवन दर्शन व उनके सुकृत्यों से हम सबको न केवल सीख ही लेना चाहिए , बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए। उन्होंने कहा है कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने तथा लॉकडाउन व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग अनुष्ठान आदि अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखते हुए करें।