कोविड 19 एंबुलेंस ड्राइवर में संक्रमण रोकने हेतु केबिन में होगी एयर टाइट व्यवस्था : जिलाधिकारी
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी ने कोविड - 19 संक्रमित व उसके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को लाने व ले जाने में कोविड ड्यूटी के ड्राइवर को संक्रमण से बचाने के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था कराई है। आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस की ड्राइवर सीट को सील पैक किया जाएगा, जिससे कि कोरोना वायरस मरीज का संक्रमण उस तक न पहुँचे। ड्राइवर सीट पर एयर टाइट ट्रांसपेरेंट सील व्यवस्था कराई जाएगी। उस वाहन को पूर्ण रूप से पॉलिइथाइलीन से फुलप्रूफ करते हुए ड्राइवर को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकेगा। यह व्यवस्था एंबुलेंस तथा उन वाहनों पर कराई जाएगी जिनसे कोरोना मरीज, कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को लाने व ले जाने में प्रयोग किए गए वाहनों में यह व्यवस्था कराई जायेगी।