कोविड - 19 से लड़ने वाले मेडिकल स्टाफ के प्रति उप मुख्यमंत्री ने कृतज्ञता प्रकट की

卐 कम्युनिटी किचन सेन्टर कानपुर नगर ने वितरित किये 850 फूड पैकेट।


लखनऊ (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रदेश में चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन सेंटरों में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि उनके सुपरवीजन में जो जनसहयोग से कम्युनिटी किचन सेंटर, गेस्ट हाउसों में संचालित किये जा रहे हैं, उनमें भी भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिग का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा है कम्युनिटी किचेन सेंटरों के संचालन में जिला प्रशासन से समन्वय जरूर बनाये रखा जाए और शासन, प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिग को बनाए रखने में  जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग लिया जाए। श्री मौर्य ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के नेतृत्व में जन सहयोग से पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन सेंटरों में बुधवार को 10552 भोजन के पैकेट वितरित किए गए जिसमें लखनऊ में 1600, कानपुर नगर में 850, प्रयागराज में 475, झांसी में 400, मेरठ में 300 भोजन के पैकेजों तथा अन्य जनपदों में भी भोजन पैकेटों का वितरण गरीब लोगों के मध्य किया गया। इसके अलावा 4953 पैकेट राशन सामग्री का वितरण भी किया गया। श्री मौर्य ने कहा की लाॅकडाउन की कार्रवाई लोगों के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुरक्षित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। सभी लोग लाॅकडाउन के अनुशासन को स्वीकार करें और करोना की जंग में मा प्रधानमंत्री व मा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व और निर्देशन में जो भी कार्रवाई की जा रही है, उसमें सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर हम सब लोग आगे बढे़ं। प्रदेश में किसी को कोई परेशानी न हो, इस हेतु उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी अन्य जनपद य प्रदेश का प्रवासी आपके ग्राम, नगर, मोहल्ले में प्रवेश करता है, तो उसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दें, जिससे संक्रमण की जाँच हो सके और आपका परिवार भी सुरक्षित रहे। इस संक्रामक बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होकर काम करने वाले सभी लोगों तथा मेडिकल स्टाफ, सुरक्षा बलों, सफाई कर्मियों के प्रति उप मुख्यमंत्री ने कृतज्ञता प्रकट की है। उन्होने हनुमान जयंती के पुनीत अवसर पर भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए सबके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा