लॉकडाउन के बीच तापसी पन्नू ने लिया हेयरकट
मुम्बई (ई 24)। कोरोना वायरस के कहर से हर कोई डरा हुआ है। दुनिया के साथ ही साथ भारत भी इस परेशानी से जूझ रहा है। ऐसे में सरकार ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है। इस लॉकडाउन की वजह से सभी बॉलीवुड कपल को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिल गया है। सभी बॉलीवुड सेलेब्स क्वारंटाइन होकर अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर रहे हैं। इतना ही नहीं सभी अपने हाथों से घर की सफाई करते हुए अपने फैंस को मोटिवेट भी कर रहे हैं। अब तापसी एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार उनकी फिल्में य उनका बयान नहीं बल्कि उनका हेयरस्टाइल लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल तापसी पन्नू ने अपने बालों को काटकर शॉर्ट लेंथ साइज दे दिया है। इस नए हेयरकट वाले लुक में उन्होंने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'और मेरा एक्सपेरीमेंट जारी है। क्योंकि मेरे बाल कलरिंग हैंडल नहीं कर पाए इसलिए मैंने अपने बाल ही काट डाले। सुना है लोग अपने बालों से बहुत अटैच हो जाते हैं लेकिन मुझे लगता है कि ये घर की खेती है और मुझे अपने पंजाबी खून पर पूरा भरोसा है। उनके इस हेयरकट को देखकर उनके को-स्टार्स और सेलेब्स भी चौंक गए। भूमि पेडनेकर ने चौंकते हुए पूछा- एक सेकेंड, क्या ये थ्रोबैक फोटो है य तुमने सच में बाल काट लिए हैं। थप्पड़ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी तापसी से लोकल भाषा में पूछा- ये क्या कर लिया? साकिब सलीम ने भी तापसी की तस्वीर पर कमेंट किया है। इससे पहले तापसी ने हेयर एक्सपेरीमेंट का एक वीडियो भी शेयर किया था। उन्होंने अपने बालों को पर्पल कलर किया था। तापसी ने यह भी बताया कि 12वीं क्लास से उनका ये हेयर एक्सपेरीमेंट चल रहा है।