मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की 6 लाख 43 हजार से अधिक की सहायता
फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। नाॅवेल कोरोना वायरस कोविड 19 से निपटने व लॉकडाउन के समय में गरीबों, बेसहारा व्यक्तियों, बेसहारा परिवारों की सहायता हेतु श्रीमती वत्सला अग्रवाल (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद) ने रु 100,000 एवं नगर पालिका फर्रुखाबाद की ओर से रु 543354 की धनराशि चेक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की।