परचून विक्रेता ग्राहकों से अधिक पैसा लेता पकड़ा गया तो खैर नहीं : अपर जिलाधिकारी वि / रा
फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। रविवार 26 अप्रैल को अपर जिलाधिकारी वि रा विवेक श्रीवास्तव ने हमारे संवाददाता अनिल अग्रवाल को बताया कि खाद्य पदार्थों की दुकानें नहीं खुल सकती हैं। इनको होम डिलीवरी घर घर देने का आदेश है तथा सब्जी की दुकानें मुख्य मार्ग पर नहीं लगाई जाएंगी। मोहल्लों में जाकर चिल्ला चिल्ला कर अपनी अपनी सब्ज़ी व फल बेचेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि हाथीखाना फतेहगढ़ इस्लामिया स्कूल के पास परचून की दुकानों पर मसाले बेचे जाते हैं तोह इसपर श्री विवेक ने बताया कि इसके लिए मेरी टीम बना दी गई है जो दुकानों दुकानों पर छापा मारेगी। अपर जिलाधिकारी वि रा से कई महिलाओं एवं पुरुष इस कारण मिलने आए कि मेरे बच्चे बाहर पड़े हैं हमको उनको लाना है, इसपर उन्होंने कहा कि 3 मई 2020 से पहले इसके लिए आदेश नहीं किया जा सकता। आगे अपर जिलाधिकारी वि रा प्रभारी अस्थानीय निकाय ने कहा कि सफाई वास्तव में शहरों फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ में हो रही है। सेनिटाइज़र का छिड़काव गलियों में हो रहा है। कोई परचून विक्रेता पैसा ग्राहकों से ज़्यादा लेता पकड़ा गया तो उसको बक्शा नहीं जाएगा। तिराहों व चौराहों पर लोग जमा न हों, अगर भीड़ जमा मिलती है तो उसके विरुद्ध गुंडा एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।