प्रदेश के सभी ग्राम प्रधानों से कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम हेतु आर्थिक सहयोग के लिए अनुरोध
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश की निदेशक पंचायतीराज सुश्री किंजल सिंह ने सभी मण्डलीय उप निदेशक पंचायत व जिला पंचायतराज अधिकारियों को पत्र भेज कर कहा है कि उत्तर प्रदेश के सभी प्रधानों से कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम हेतु आर्थिक सहयोग के लिए अनुरोध किया जाए। किंजल सिंह ने कहा कि प्रदेश के समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा यदि अपने एक माह के मानदेय का सहयोग मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में किया जायेगा तो यह एक सराहनीय कार्य होगा। उन्होंने सभी मण्डलीय उप निदेशक पंचायत व जिला पंचायतराज अधिकारियों से कहा कि प्रधानों द्वारा मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में किये जाने वाली धनराशि विकास खण्डवार एकत्रित की जाए तथा जमा की गयी धनराशि का विवरण निदेशालय से तैयार गूगल शीट पर भी अंकित किया जाए। सुश्री किंजल ने यह भी बताया कि सहयोग धनराशि उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड के स्टेट बैंक आफ इण्डिया सिविल सेक्रेटेरिएट ब्रान्च लखनऊ के खाता संख्या 39245983072, आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0006893 है जिसमें जमा करायी जा सकती है। उन्होंने मण्डलीय उप निदेशक पंचायत व जिला पंचायतराज अधिकारियों से कहा कि इस राष्ट्रीय आपदा के समय सामाजिक कार्य में मेहनत से प्रयास कर अपने मण्डल एवं जनपद के प्रधानों का योगदान कराना सुनिश्चित करें।