राज्य लोक सेवा अधिकरण के सभी कर्मचारियों ने कोविड - 19 फंड में दिया 1 दिन का वेतन
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के राज्य लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री सुधीर कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में मा अध्यक्ष, मा उपाध्यक्ष, मा सदस्यगण एवं अधिकरण के अधिकारी तथा कर्मचारियों के एक दिन का वेतन जिसकी कुल धनराशि 4,25,429 रु है को कोविड - 19 से लड़ाई हेतु पीएम केयर, मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष तथा कोविड - 19 फंड में सीधे जमा कर दी गई है।