ऋतिक रोशन के द्वारा जमा कराइ गई राशि से ज़रूरतमंद लोगों कि करेेंगे मदद : वरिष्ठ संयुक्त सचिव, CINTAA
मुम्बई। कोरोना वायरस महामारी से इस वक़्त पूरा देश संकट में है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी लाखों गरीब मजदूरों को उठानी पड़ रही है। इस स्थिति में वो अपनी जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करना तो दूर एक वक़्त कि रोटी के लिए भी कुछ नहीं कर पा रहे। ऐसे लोगों के लिए बॉलीवुड मसीहा बनकर खड़ा है। आए दिन हर रोज कोई ना कोई सेलिब्रिटी महादान कर के इन लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन ने एक बार फिर मदद का हाथ बढाया है, इस बार उन्होनें 4,000 दिहाड़ी मजदूरों और कलाकारों की मदद करने के लिए सिने और टीवी कलाकार संघ (CINTAA) में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है। हर दिन के साथ स्थिति और भी विकट होती जा रही है, ऐसे में ऋतिक द्वारा दिया गया दान ज़रूरतमंद लोगों को आवश्यक चीज़े कि जरूरत पूरी करने के काम आएगी। एक रिपोर्ट में CINTAA के वरिष्ठ संयुक्त सचिव और चेयरपर्सन अमित बहल ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने सुपरस्टार को उनकी उदारता के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने बताया कि KWAN जिसको इस वक़्त रितिक संभाल रहे हैं, कुछ दिन पहले ही हमारे बैंक अकाउंट के डिटेल्स मांगे थे, जिसके तुरंत बाद उन्होनें 25 लाख रुपए उसमें ट्रांसफर कर दिए। हम उनके द्वारा जमा कराए गए राशि से ज़रूरतमंद लोगों कि मदद करेेंगे। इसके अलावा, उन्होंने विद्या बालन के योगदान के बारे में बात करते हुए कहा कि "उन्होंने भी (प्रोड्यूसर्स) गिल्ड के माध्यम से अपना डोनेशन दिया है और वो भी हमारी मदद कर के बहुत खुश हैं। हम इनकी मदद कि सराहना करते हैं, जो गरीबों कि मदद के लिए आगे आ रहे है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऋतिक ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इससे पहले भी उन्होंने बीएमसी कार्यकर्ताओं के लिए N95 और FFP3 मास्क की व्यवस्था कर के लोगों की मदद कि थी, साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए 1.2 लाख से अधिक पौष्टिक भोजन की सुविधा भी प्रदान की है।