सामाजिक दूरी का पालन करते हुए देखें प्रधानमंत्री का सम्बोधन : जिलाधिकारी
फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। शुक्रवार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रातः 11 से 12 बजे तक देश की पंचायतों को सम्बोधित किया जाएगा। सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री जी द्वारा ई - ग्राम स्वराज वेब एप्लीकेशन को लॉन्च किया जाएगा तथा कतिपय ग्राम पंचायतों / क्षेत्र पंचायतों जिनके द्वारा कोविड 19 आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य किये गए हैं, उन पंचायतों के प्रतिनिधियों और सदस्यों से वार्ता की जायेगी। पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपेक्षा की गई है कि उक्त प्रसारण को राज्यों के पंचायती राज मंत्री, पंचायती राज विभाग के राज्य / जिला पंचायत स्तरीय अधिकारीगण एवं जिला / क्षेत्र / ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टन्सिंग का पूर्णतया पालन करते हुए देखा जाए। इस आशय से जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने समस्त खंड विकास अधिकारीयों व समस्त सहायक विकास अधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक पंचायत कानपुर मण्डल, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त सचिव, प्रधान को इस कार्यक्रम के सन्दर्भ में जनपद में लॉकडाउन के नियमों एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कराना सुनिश्चित करने हेतु निवेदन किया गया है।