सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहकर लॉकडाउन का सख्ती से कराएं 100 प्रतिशत पालन: जिलाधिकारी


फर्रुखाबाद (सूचना अधिकारी)। कोविड 19 के दृष्टिगत न्याय पंचायत में तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट आवंटित न्याय पंचायत क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर लॉकडाउन का सख्ती से 100 प्रतिशत पालन कराएं। समझाने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति नहीं मानता है तो संबंधित उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बैंक, गैस एजेन्सी, राशन वितरण, बैंक सीएसपी आदि पर दो व्यक्तियों के बीच में 1.5 मीटर की दूरी पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का पूर्णत: पालन सुनिश्चित कराएं। भ्रमण के समय जनसामान्य से बात कर फल, सब्जी एवं खाद्य सामग्री के मूल्य पता कर भौतिक सत्यापन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर अमल में दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आरोग्य सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड करें। भ्रमण के समय अधिक से अधिक जनसामान्य को भी आरोग्य सेतु ऐप्प की महत्ता बताकर, ऐप्प डाउनलोड करवाएं। ग्राम भ्रमण के समय साफ सफाई को भी देखा जाए। भ्रमण के समय यदि कोई व्यक्ति भूखा मिलता है तो तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी को सूचना दी जाए। कोविड 19 महामारी पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्रों में मन से कार्य कर मिशनरी एपरोच में अपनाएं।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा