शुरु हुआ रमजान पाक का महीना, इन सितारों ने दी बधाई
मुम्बई। देश भर में इस्लाम का पाक महीना रमज़ान 23 अप्रैल की शाम को शुरू हो चुका है। ऐेसे में सेलेब्स सोशल मीडिया पर लोगों को बधाई दे रहे हैं। इस साल कोरोना लॉकडाउन के चलते इस त्योहार को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है। हर कोई अपने घर रहकर इस मना रहा है। अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, रमजान मुबारक...इस शुभ अवसर पर प्रेम और शांति की कामना। अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा - रमज़ान आ रहे हैं भाई लोग। इस साल सेहरी इफ़्तारी घर पे करने का। नमाज़ भी घर पे अदा करने का। रमज़ान तो महीना ही abstinence का है। Abstinence बोले तो ख़्वाहिशात को एकदम कण्ट्रोल में रखने का। क्या बोलती पब्लिक??? चलो रमज़ान मुबारक सबको। एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, रमजान करीम मेरे भाइयों और बहनों, रमजान मुबारक। हुमा कुरैशी ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के इस हालत में अपने-अपने घर पर रहें। हुमा ने लिखा, वो कह रहे हैं कि शनिवार को पहला रोजा है!! रमजान लगभग आ चुका है!! इस मुश्किल घड़ी में सभी के लिए प्रार्थना करती हूं... एक दूसरे के प्रेम, सेवा और समर्थन को भावना ही वक्त की जरुरत है। भगवान हम सब को आशीर्वाद दें! इस महामारी से आगे होकर लड़ रहे लोगों के लिए मेरी खास दुआएं। कृपया सभी लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें! घर से प्रार्थना करें!