ये बुरा वक्त है जल्दी बीत जाएगा : फराह अली खान
> ऋतिक रोशन की साली साहिबा फराह अली खान का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट का इंतज़ार।
मुम्बई। बॉलीवुड स्टार संजय खान की बेटी, सुज़ैन खान की बहन और ऋतिक की साली साहिबा फराह अली खान को भी अपना कोरोना टेस्ट करवाना पड़ा है। फराह के घर में काम करने वाली एक हाउस हेल्प हाल ही में कोरोना पॉज़िटिव निकली है जिसके बाद उनके पूरे परिवार को क्वारेंटाइन किया गया। फराह का कहना है कि वो रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही हैं और उम्मीद कर रही हैं कि रिपोर्ट्स निगेटिव हों। उनके पूरे परिवार का टेस्ट किया गया है। और वो उम्मीद कर रही हैं कि सब कुछ ठीक ही होगा। फराह ने बताया कि उनके पूरे परिवार का टेस्ट किया गया है और अब वो सब रिपोर्ट्स का इंतज़ार कर रहे हैं। फराह का कहना है कि उनके हाउस हेल्प को भी ऐसे लक्षण नहीं थे। उसे हल्का सा बुखार और सरदर्द था। जो कि तीन दिन में ठीक भी हो गया था। जिस दिन उसकी टेस्ट रिपोर्ट आई और उसे क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया गया, उस दिन तो वो बिल्कुल ही ठीक था। फराह का कहना है कि अगर उनके परिवार में से किसी को भी कोरोना निकला तो वो उम्मीद कर रही हैं कि वो लोग भी जल्दी ही ठीक हो जाएंगे क्योंकि उनके नौकर को भी इतने भारी लक्षण नहीं थे। फराह ने बताया कि जैसे ही उनके नौकर की टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई उसे सेंटर शिफ्ट कर दिया गया। वो लगातार उससे बात कर रही हैं और वो अभी ठीक है। फराह अली खान ने बताया कि वो अपने हाउस हेल्प की अगली रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। अगर उसकी अगली रिपोर्ट निगेटिव आई तो उसे घर भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि इसके बाद पूरा परिवार सतर्क हो गया। वो सब खुद को क्वारेंटाइन कर चुके हैं। ना ही कोई घर से निकल रहा है और ना ही कोई किसी से मिल रहा है। फराह का कहना है कि ये बुरा वक्त है जल्दी बीत जाएगा। गौरतलब है कि आज ही फराह अली खान की ट्विटर पर कंगना रनौत की बहन रंगोली से झड़प हुई है। रंगोली का कहना था कि सारे मुस्लिमों को एक लाईन से खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए। रंगोली की इस बात का फराह ने जवाब दिया जिस पर रंगोली ने उन्हें कुछ मज़हबी टिप्पणियां कीं। इसके बाद फराह ने रंगोली का अकाउंट रिपोर्ट कर दिया और रंगोली का अकाउंट ट्विटर से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं फराह की बहन, सुज़ैन खान भी इस समय अपने एक्स पति ऋतिक रोशन के घर में शिफ्ट हो चुकी हैं जिससे कि वो अपने दोनों बेटे ऋहान और ऋदान का पूरा ख्याल रख सकें।