आंध्र प्रदेश से लौटा प्रवासी निकला कोरोना पॉजिटिव, सी एच सी दिबियापुर में भर्ती

फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। लालमन पुत्र राम खिलाड़ी उम्र 22 वर्ष निवासी गदनपुर बक्श, अमलैया असानन्द (ब्लॉक शमसाबाद) फर्रुखाबाद मोबाइल नंबर 6396456736 लालमन अपने साथियों के साथ दसीपेटा, परपड़ा सेंटर, विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) से दिनांक 22 मई 2020 को ट्रैन द्वारा कानपुर तथा कानपुर से बस द्वारा दिनांक 24 मई 2020 को फर्रुखाबाद पहुँचा।  24 मई 2020 से ही उसे एस के एम अन्तर कॉलेज नवाबगंज में रखा गया है। 24 मई 2020 को कोविड 19 की जांच हेतु सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट 26 मई 2020 धनात्मक प्राप्त हुई है। लालमन को सी एच सी दिबियापुर, जनपद औरैया में भर्ती कराया जा रहा है।  


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा