औरैया में हुई सड़क दुर्घटना पर उप मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया गहरा शोक
लखनऊ, 16 मई 2020। औरैया में हुई सड़क दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मृतको के परिजनों को आर्थिक सहायता व घायलों को आर्थिक सहायता देने की भी व्यवस्था की गई है। संकट की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।