चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कोविड चिकित्सालयों हेतु मेंटर इन्स्टीट्यूशन नामित किए गए हैं, जिसके तहत प्रदेश के मध्य क्षेत्र के जनपदों हेतु मेडिकल कॉलेज कानपुर नामित : प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद
जनपद कानपुर में एमडी यूपी सीडा, पुलिस महानिरीक्षक तथा स्वास्थ्य विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारी कैम्प करेंगे : एसीएस, गृह एवं सूचना
> प्रदेश में विभिन्न राज्यों से 115 ट्रेन के माध्यम से प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों की वापसी हो चुकी है : एसीएस, गृह एवं सूचना
> प्रदेश में अब तक 35,04,919 वाहनों की सघन चेकिंग में 37,999 वाहन सीज किये गये : एसीएस, गृह एवं सूचना
> प्रदेश के 467 हॉटस्पॉट क्षेत्र के 308 थानान्तर्गत 8,77,744 मकान चिन्हित किये गये इनमें कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 2028 है : एसीएस, गृह एवं सूचना
> हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 23,246 वाहनों का चालान करते हुए 1444 वाहन जब्त किये गये : एसीएस, गृह एवं सूचना
> प्रदेश के कुल 20 जनपदों के तब्लीगी जमात में शामिल 2670 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है : एसीएस, गृह एवं सूचना
> तब्लीगी जमात के 45 विदेशी सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की गई है तथा 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं : एसीएस, गृह एवं सूचना
> निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के द्वितीय चरण में प्रचलित कुल 3 करोड़ 52 लाख राशन कार्डों के सापेक्ष मई माह में लगभग 3 करोड़ 17 लाख से अधिक कार्डों पर 7,32,322.86 मी टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया : एसीएस, गृह एवं सूचना
> एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र के टोल फ्री हेल्पलाईन नं 1070 पर प्राप्त 69,140 कॉल्स में से 65,645 का निस्तारण किया गया : एसीएस, गृह एवं सूचना
> श्रमिक भरण - पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 31.42 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को 1 - 1 हजार रूपए की धनराशि का भुगतान किया गया : एसीएस, गृह एवं सूचना
> शनिवार को 273 पूल टेस्ट के माध्यम से 1365 सैम्पल टेस्ट किये गये : प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य
> प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 26 हो गई है : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार 10 मई को लोक भवन मीडिया सेल में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये हैं कि विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश लौटने वाले प्रवासियों की एक सूची उपलब्ध करायी जाए, ताकि उन्हें उ प्र सुरक्षित लाया जा सके। उ0प्र0 सरकार सभी प्रवासियों की सकुशल एवं सुरक्षित प्रदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा परिस्थिति की मॉनीटरिंग के लिए आगरा, मेरठ तथा कानपुर जनपदों में एक उच्च स्तरीय मेडिकल टीम भेजी जाए। साथ ही इन जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को भी भेजने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में उन्होंने आगरा में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्री आलोक कुमार एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, पुलिस महानिरीक्षक विजय प्रकाश तथा पीजीआई से एक वरिष्ठ डॉक्टर को भी कैम्प करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद मेरठ में प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश के साथ पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी सिंह व चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य के वरिष्ठ अधिकारियों को कैम्प करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद कानपुर में एमडी यूपी सीडा अनिल गर्ग एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन तथा स्वास्थ्य विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को कैम्प करने के निर्देश दिए हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न राज्यों से 115 ट्रेन के माध्यम से प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों की वापसी हो चुकी है, आज 57 ट्रेन से लगभग 70 हजार यात्री आये। लखनऊ, गोरखपुर में 15 - 15 ट्रेन, प्रयागराज में 09 ट्रेन सहित प्रदेश के 42 स्टेशनों पर विभिन्न प्रदेशों से ट्रेन लायी जा रही है। इसी प्रकार बाराबंकी, आजमगढ़, आगरा, कानपुर, जौनपुर, बरेली, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, मऊ, कन्नौज, बांदा, हरदोई, अयोध्या, सोनभद्र, गोण्डा, सीतापुर, उन्नाव, बस्ती, कासगंज, मानिकपुर (चित्रकूट), सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, अम्बेडकरनगर, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, चन्दौली, हमीरपुर, कुशीनगर, एटा, जालौन (उरई), इटावा, रामपुर, शाहजहांपुर तथा अलीगढ़ आदि जनपदों में भी प्रवासी कामगारों को लेकर ट्रेन पहुँच चुकी है या पहुँच रही है। श्री अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 41,258 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 35,04,919 वाहनों की सघन चेकिंग में 37,999 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 16,79,08,572 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2,20,724 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 768 लोगों के खिलाफ 603 एफआईआर दर्ज करते हुए 278 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 467 हॉटस्पॉट क्षेत्र के 308 थानान्तर्गत 8,77,744 मकान चिन्हित किये गये। इनमें 49,06,846 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 2028 है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 23,246 वाहनों का चालान करते हुए 1444 वाहन जब्त किये गये। श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के कुल 20 जनपदों के तब्लीगी जमात में शामिल 2670 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है। 325 विदेशी तब्लीगी व्यक्ति जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आये और मौजूद हैं, सभी 325 विदेशी व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण करके क्वारेंटाइन किया गया है। तब्लीगी जमात के 45 विदेशी सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की गई है तथा 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5774 क्रय केन्द्रों के माध्यम से लगभग 161.69 लाख कुन्तल गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के द्वितीय चरण में प्रचलित कुल 3,52,22,073 राशन कार्डों के सापेक्ष मई माह में लगभग 3,17,58,774 कार्डों पर 7,32,322.86 मी टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया है। प्रदेश में 939 सरकारी तथा 837 स्वैच्छिक कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 10,26,948 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये हैं। डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 23,852 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 51,956 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 44,724 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 53.94 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 34.64 लाख लीटर दूध का वितरण 21,550 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सम्बंध में राहत आयुक्त कार्यालय में राज्य स्तर पर स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र के टोल फ्री हेल्पलाईन नं 1070 पर प्राप्त 69,140 कॉल्स में से 65,645 का निस्तारण किया गया। श्री अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 31.42 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रूपए की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 64,066 औद्योगिक इकाइयों से संपर्क किया गया, जिनमें से 59,153 इकाइयों द्वारा अपने कार्मिकों को रु 643.80 करोड़ के वेतन का वितरण किया जा चुका है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 66 जनपदों में 1884 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1504 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश के 71 जिलों से 3462 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कल 273 पूल टेस्ट के माध्यम से 1365 सैम्पल टेस्ट किये गये। 1953 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 9003 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कोविड चिकित्सालयों हेतु मेंटर इन्स्टीट्यूशन नामित किये गये हैं। पश्चिमी क्षेत्र के जनपदों के लिए मेडिकल कालेज मेरठ, मध्य क्षेत्र के जनपदों के लिए मेडिकल कालेज कानपुर तथा पूर्वांचल के जनपदों हेतु मेडिकल कालेज प्रयागराज में टीम गठित की गयी है। इसके अतिरिक्त उच्चस्तरीय चिकित्सीय परामर्श हेतु पश्चिमी क्षेत्र के जनपदों के लिए एसजीपीजीआई, लखनऊ, मध्य क्षेत्र के जनपदों के लिए केजीएमयू, लखनऊ तथा पूर्वांचल के जनपदों हेतु बीएचयू वाराणसी में टीम गठित की गयी है। उन्होंने बताया कि इस पूरे सिस्टम को इलेक्ट्रॉनिक कोविड केयर सपोर्ट सिस्टम नाम दिया गया है।