डबल लाइन ट्रैक कार्य हेतु लेवल क्रासिंग 72 आज रहेगी बंद

कानपुर। डबल लाइन रेलवे कार्य हेतु सिविल स्ट्रक्चर्स और ट्रैक वर्क के डिज़ाइन और निर्माण का कार्य जिसमें एम्बैंकमेंट, बलास्ट का कार्य, ट्रैक वर्क, ब्रिज, स्ट्रक्चर्स, बिल्डिंग, यार्ड्स, मौजूदा रेलवे प्रणाली के साथ एकीकरण और डिज़ाइन बिल्ड लम्प सम आधार पर टेस्टिंग एवं कमीशनिंग के कार्य नए करछना स्टेशन के लिए नए भाऊपुर स्टेशन को छोड़कर और पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट (कॉन्ट्रैक्ट पैकेज 202) को छोड़कर किया जाना है जिसके चलते सरसौल गाँव की लेवल क्रासिंग 72 को बंद करने हेतु जी एम आर इंफ्रास्ट्रक्चर और एस ई डब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के बीच जॉइंट वेंचर जीआईएल - एसआईएल जेवी प्रोजेक्ट मैनेजर ने कानपुर नगर के डीएम डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है। इस विषय के संदर्भ में, प्रोजेक्ट मैनेजर ने DFCCIL द्वारा इलाहाबाद से कानपुर खंड तक नई रेल लाइन के निर्माण के लिए उपरोक्त रेल परियोजना के निष्पादन के लिए जीआईएल - एसआईएल जेवी को यह कार्य दिया गया है। फार्मेशन और ट्रैक बिछाने के कार्यों को पूरा करने के लिए लेवल क्रासिंग 72 को 28.05.2020 से 29.05.2020 तक बंद करने की आवश्यकता व्यक्त की है। वैकल्पिक यातायात आंदोलन लेवल क्रासिंग 73 सरसौल से होगा।    


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा