जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को भोजन गुणवत्ता सुधारने के दिए निर्देश
फर्रुखाबाद (जिला सूचना अधिकारी)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नगर पंचायत कमालगंज में संचालित किचन का निरीक्षण कर भोजन गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान भोजन गुणवत्ता में कमी पाई गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कमालगंज को भोजन गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किचन में जरूरतमंदो को ही गुणवत्ता पूर्ण ताजा एवं सादा भोजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि किचन में खाना बनाने वाले व्यक्ति स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि खाना बनाने वाले व्यक्ति अपने घरों में भी सोशल डिस्टेसिंग पालन करें।