जो कार्यभार सौंपा गया है, उसके अनुरूप ही कार्य करें अधिकारी : जिलाधिकारी
फर्रूखाबाद (जिला संवाददाता)। अपर जिलाधिकारी वि / रा विवेक श्रीवास्तव ने हमारे संवाददाता को बताया कि जिलाधिकारी महोदय मानवेन्द्र सिंह अस्पातालों में सैनिटाइजर छिड़ाकाव का काम अधिशासी अधिकारियों नगर पंचायातों व नगर पालिकाओं को सौंपा गया है तथा जहाँ पर गरीबों को भोजन व्यवस्था का भी काम सौंपा गया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंन्सिया को अस्पतालों जहाँ पर क्वारन्टीन सेन्टरों को बनाया है का कार्यभार सौंपा गया है। उसका निरीक्षण करेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मिश्रा मार्केट का काम देखेंगे कि जिस दुकानदार की दुकान किस समय खुली है। तथा कौन कौन दुकानदार लाॅकडाउन का पालन कर रहा है तथा जहाँ पर मसाला तम्बाकू ,कपूरी अथवा जमावाडा लगता है वहाँ पर छापा मारी करेंगे तथा सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सिटी का निरीक्षण करेंगे कि फर्रूखाबाद व फतेहगढ़ में क्या हो रहा है अधिशासी अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वह अपने अपने सभासदों से कहें कि कोई अगर बाहर से व्यक्ति आता है उसकी सूचना पुलिस विभाग को तुरन्त दें उसका नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। हमारे जिलाधिकारी किसी भी समय सेन्टरों पर छापामारी कर सकते हैं। डॉ चन्द्र शेखर मुख्य चिकित्साधिकारी को बाहर से आने वाले लोगों की रेलवे सेशन, रोडवेज बसअड्डे पर चेकिंग करने का अधिकार दिया गया है। बगैर चेकिंग के कोई भी व्यक्ति बाहर से आने वाला शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा। अगर वो चेकिंग नहीं कराता है तो उसके खिलाफ ,एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी तथा नगर पालिकाओं ,वं नगर पंचायातों को सैनिटाइजर छिडकाव कराने का आदेश दिया गया है।