नगर पालिका की सफाई व्यवस्था पुनः ख़राब
फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद की अधिशासी अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि जिस दिन उनका फतेहगढ़ में आगमन होता है उस दिन सफाई व्यवस्था बोगस दिखाई देती है। सोमवार 4 मई को देखा गया कि बलराम गैस सर्विस गाडीखाना मुख्य मार्ग पर नालियों में गंदगी भरी पड़ी है। इस मार्ग पर वाहन खड़े रहते हैं। एमआईसी इंटर कॉलेज फतेहगढ़ का नाला पूरी तरह बंद पड़ा है। डॉ बालगोविंद की दूकान के सामने वाले नाले के नीचे व्याप्त गंदगी भरी पड़ी है। जय गुरुदेव जन सेवा केंद्र हाथीखाना मार्ग पर भी कूड़ा पड़ा रहता है। जगदीश सक्सेना होटल तिराहा से कचहरी रोड ट्रांसफार्मर तक नालियों में कूड़े के ढेर का अम्बार लगा हुआ है। आवारा जानवर भी घूम रहे हैं उनको बंद कराया जाए तथा साफ़ सफाई सुनिश्चित कराई जाए।