पापा ऋषि कपूर की याद में बहुत दुखी हैं रिद्धिमा, फिर शेयर की तस्वीरें
मुंबई। सारिका स्वरूप- बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था। वो लंबे वक़्त से कैंसर का इलाज करा रहे थे। 67 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सब उनके जाने के गम से अब तक उभर नहीं पाए हैं। खास कर उनके फैमिली मेम्बर, वो अक्सर उनके याद में भावुक होकर पिक्चर्स शेयर कर रहे है। अब हाल ही में उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने पिता कि याद में कुछ ब्लैक एंड वाइट थ्रोबैक पिक्चर्स अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं। जिनमें से एक पिक्चर ऋषि और नीतू कपूर के शादी की और दूसरी पिक्चर में ऋषि अपनी मां कृष्णा राज कपूर के साथ नज़र आ रहे हैं। शादी की पिक्चर में ऋषि सूट पहने हुए है वही नीतू ने साड़ी पहना हुआ है और और अपने सिर पर पल्लू रखे हुए काफी खुबसूरत दिख रही है । दोनों काफी खुश लग रहे और बेहद ही क्यूट स्माइल देते नज़र आ रहे हैं। रिद्धिमा ने इस पिक्चर को दो हार्ट इमोजीज़ के साथ पोस्ट किया है। जाहिर है वो अपने पापा के गुजर जाने से बहुत दुखी हैं। रिद्धिमा पिता का अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाईं। रिद्धिमा ने अपने पापा की तस्वीर दादी कृष्णा कपूर के साथ भी शेयर की है। पिक्चर में ऋषि अपनी मां के साथ है, उन्होनें माँ का हाथ पकड़ा हुआ है और वो स्माइल करती हुई दिख रही हैं। इस पिक्चर के साथ रिद्धिमा ने कैप्शन लिखा है कि अपने सबसे पसंदीदा व्यक्ति के साथ। इससे पहले भी रिद्धिमा अपने पापा कि याद में कई पिक्चर्स शेयर कर चुकी हैं। वो अपने पापा के बेहद करीब थी उनके जाने पर वो उन्हें बहुत मिस कर रही हैं। लॉकडाउन के कारण रिद्धिमा दिल्ली में फंसे होने के कारण अपने पिता की अंतिम विदाई में भी शामिल नहीं हो पाईं थी। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए पिता के अंतिम दर्शन किये। 2 मई को वो दिल्ली से मुंबई पहुंची। कुछ दिन वो अपनी मम्मी के साथ रहेंगी ।