पार्टी का एक ही लक्ष्य है निर्धनों का उद्धार : स्वतंत्र देव सिंह
> शासन - प्रशासन जो भी निर्णय ले उसी के अंतर्गत हमें दूसरों की मदद करनी है : प्रदेश अध्यक्ष
> विपक्ष के झूठ को सामने लाकर सच को जनता के सामने मीडिया के माध्यम से रखें भाजपा मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता : प्रदेश अध्यक्ष
कानपुर (मीडिया सेल, भाजपा - कानपुर बुंदेलखंड)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की मीडिया टीम एवं छह क्षेत्रीय मीडिया प्रभारियों के साथ इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आज विश्व एक करोना जैसी महामारी से त्रस्त है। यह एक दुखद बात है। इस संकट की घड़ी में हम सब ने एकता का परिचय दिया है यह एक अच्छी बात है। केंद्र की मोदी जी की और प्रदेश की योगी जी की सरकार की चारों ओर प्रशंसा हो रही है जिन्होंने समय लेते बड़े और कड़े निर्णय लिए। जिस कारण करोना संकट पर काफी हद तक नियंत्रण है। परंतु अभी भी हमें बहुत ही सावधानियां बरतनी है। हमें लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए अनुशासन में ही रहना है और शासन - प्रशासन जो भी निर्णय ले उसी के अंतर्गत हमें दूसरों की मदद करनी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक गौरवशाली इतिहास है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल, आडवाणी से लेकर के आज के मोदी और योगी जैसा नेतृत्व और किसी दल के पास नहीं है। भारतीय जनता पार्टी जाति पंथ से ऊपर उठकर काम करती है और इस समय भी काम कर रही है। पार्टी का एक ही लक्ष्य है निर्धनों का उद्धार। बाकी अन्य विपक्षी पार्टियां केवल परिवार और जातिवाद की या सांप्रदायिक राजनीति करती हैं और हर बात में केवल वैसे ही विषय उठाती हैं। अभी भी तमाम झूठ बातें और समाचार फैला कर विपक्ष भ्रमित करने का काम कर रहा है। जिसका आप सभी मीडिया प्रभारियों को और प्रवक्ताओं को विपक्ष के झूठ को सामने लाकर सच को जनता के सामने मीडिया के माध्यम से रखकर अपने कार्य को निरंतर करना है। भारतीय जनता पार्टी 365 दिन काम करने वाली पार्टी है और इस लॉकडाउन में भी नई तकनीक के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके पूरी पार्टी लगातार सक्रिय है और करोना संकट में जो पीड़ित हैं उनका भला करने में पार्टी लगी हुई है। आप भी इस बात पर ध्यान दें कि जहां जिन क्षेत्रों में लोगों को भोजन ना मिल पा रहा हो, राशन नहीं मिल पा रहा हो वहां उसका इंतजाम कराएं। पीएम केयर फंड में अधिक से अधिक लोगों से सहयोग कराएं, मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित करें, संभव हो तो मास्क उपलब्ध भी कराएं। आरोग्य सेतु एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से लगातार आपको जानकारियां मिलती रहेंगी। इसका सभी के मोबाइल में इंस्टॉलेशन करवाएं और जो हमारे कोरोना योद्धा हैं यानि जो करोना बीमारी के बीच में भी लगातार सक्रिय रहकर लोगों की मदद कर रहे हैं उन सभी का सम्मान करते रहें और मनोबल बढ़ाते रहें, परंतु इस चीज का ध्यान रखें कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न हो और सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखते हुए सभी को अपने स्वास्थ्य की चिंता करनी है। भाजपा ने बहुत बड़ी संख्या में लोगों को भोजन, राशन, मास्क उपलब्ध कराए हैं। आगे भी पार्टी मदद कराती रहेगी। इस ऑनलाइन बैठक में प्रदेश की मीडिया टीम, प्रदेश प्रवक्ता गण, प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख टीम, पैनल प्रवक्ता गण तथा छह क्षेत्रों के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गण रहे। सभी से सुझाव भी लिए गए। बैठक लगभग डेढ़ घण्टे चली। प्रदेश अध्यक्ष की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र से प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज मिश्र, प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी झांसी से हिमांशु दुबे, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी मोहित पाण्डेय एवं राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।