14 लाख की आबादी तक पहुंचेगा नल का जल
> मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का शुभारम्भ।
> केंद्रीय जल मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व जल मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह भी रहेंगे उपस्थित।
> झांसी के ग्राम मुराटा, विकास खंड चिरगांव, जनपद झांसी में दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री करेंगे शुभारम्भ।
लखनऊ (का उ)। बुंदेलखंड में पीने के पानी की समस्या ज्यादा है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए या यूं कहें कि प्यास बुझाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हर घर नल योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना में बुंदेलखंड इलाके में हर घर में 2022 तक नल देने की योजना बनाई गई है। हर घर नल का जल केंद्र सरकार की योजना है जिसका क्रियान्वयन राज्यों को करना है उसी दिशा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बुंदेलखंड से इस योजना को शुरू करेंगे। बुंदेलखंड, विंध्याचल, इंसेफ्लाइटिस प्रभावित इलाकों के साथ साथ वैसे इलाके जो आर्सेनिक एवं फ्लोराइड युक्त पानी से प्रभावित हैं वहां इसे शुरू किया जाना है। लेकिन इसकी शुरुआत बुंदेलखंड से शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी साफ कर दिया है कि बुंदेलखंड में कोई भी प्यासा न रहे। हर घर तक नल का जल परियोजना पर कुल 10 हजार 131 करोड़ का बजट खर्च किया जा रहा है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए 2185 करोड़ की परियोजना की शुरूआत होगी। इसके तहत महोबा, ललितपुर और झांसी की 14 लाख की आबादी तक नल का जल पहुंचेगा। सतह पर पानी और भूमिगत पानी का दोहन कर आम लोगों को नल के माध्यम से इसे पहुंचाया जाएगा। सरकार की योजना है कि 2 साल के अंदर पहले बुंदेलखड और फिर विंध्यांचल के हर घर तक पानी को पहुंचाया जा सके।