6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए
फर्रुखाबाद (जिला सूचना अधिकारी)। जनपद में 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। साधू पुत्र राजबहादुर आयु 37 वर्ष, बाला देवी पत्नी साधू आयु 35 वर्ष जोकि गंगपुर, कायमगंज निवासी है दोनों नोएडा से लौटे हैं। भाग्यशीला पुत्री सूरजपाल आयु 18 वर्ष, रामलाल पुत्र सूरजपाल आयु 21 वर्ष जो शिवारा मुकुट ब्लाक कायमगंज के निवासी हैं, सुल्तानपुरी दिल्ली से लौटे हैं। सलीम पुत्र मद्दूम 50 वर्ष एवं फईम पुत्र सलीम 18 वर्ष जो मोहल्ला दलमीर खॉ शमसाबाद के निवासी हैं, जयपुर से लौटे हैं। 3 जून को इनकी जांच कराई गई थी। 05 जून 2020 को देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। उक्त सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 एल 1 अस्पताल सीएचसी बरौन फर्रुखाबाद में भर्ती किया जाएगा। जनपद फर्रुखाबाद में कुल कोरोना पॉजिटिव केस अब 51 हो गए हैं। 51 में से अब तक 21 डिस्चार्ज हुए हैं और एक्टिव केस 30 हैं।